DSC_0303.JPG

गुलमर्ग – एक हसीन यात्रा ( Gulmarg Kashmir )

आप सभी पाठकों को तहेदिल से नमस्कार !
यह मेरी पहली  पोस्ट है, यदि पसंद आये तो कमेंट जरूर करें।

मुझे घूमना बेहद पसंद है, मुझे ही क्यों सभी को घूमना अच्छा लगता है।

इस पोस्ट के आखिरी में आप विडियो देखकर अत्यंत आनंद की अनुभूति प्राप्त करेंगे।
इस पोस्ट में मैं आपको गुलमर्ग की यात्रा संबंधी जानकारी दूँगी।

गुलमर्ग एक बहुत ही खूबसूरत जगह है, इसका नाम सुनकर ही ऐसा लगता है जैसे कोई हसीन वादी हो
और उसमे बहुत ही सुन्दर ढेर सरे गुल ( पुष्प ) खिले हों जो आपको अपनी तरफ बुला रहे हों।
जी हाँ आप बिलकुल सही अंदाजा लगा रहे हैं, क्योंकि वहां भी कुछ ऐसा ही है-  एक खूबसूरत बर्फीले  पहाड़ों से घिरी वादी जो  पुष्पो से आच्छादित है।  जरा सोचिये उस खुशनुमा माहौल को जिसमे आप आपने परिवार के साथ या अपनी प्रेमिका अथवा  प्रेमी के साथ सैर का आनंद लेते हुए क्या महसूस करेंगें।
पुष्पों से आच्छादित घाटी को देखने की लिए आपको गर्मियों के मौसम में जाना चाहिए, जो मार्च महीने से जून तक रहता है।  इसके आलावा यदि आप बर्फ का मजा लेना चाहते हैं तो आप ठण्ड के  मौसम में जाईये, वहापर अक्सर दिसम्बर महीने से फरबरी महीने तक बर्फ़बारी होती है जो बहुत ही मनमोहक छटा  बिखेरती है।
ठण्ड के  मौसम  में तापमान कभी-कभी शून्य के नीचे चला जाता है, अक्शर वहाँ ठण्ड में तापमान दिन में 12 डिग्री सेल्सियस तक रहता है जो रात में शून्य से नीचे चला जाता है, इसलिए ठण्ड  में  जब  भी  जाएँ आपने साथ गरम कपडे, दस्ताने, मोज़े आदि रखना न भूलें, यदि एक-दो जोड़ी ज्यादा रख सकते हैं तो रख लीजिये, क्योंकि बर्फ में खेलते हुए वो गीले  हो  सकते हैं।  

मैं गुलमर्ग ठंडी के मौसम  में  गयी  थी, क्योंकि मुझे ठंडी का मौसम  बेहद पसंद है और साथ में बर्फ  में खेलना भी।

आईये गुलमर्ग जाने की तयारी करें  –  

गुलमर्ग जाने के लिए दिल्ली से होकर जाना होता है, जो भारत की राजधानी है।  दिल्ली से आपको पहले श्रीनगर जाना होगा जिसके लिए आप हवाई यात्रा, रेल यात्रा, बस यात्रा  अथवा निजी वाहन (कार, बाइक) आदि की सहायता ले सकते हैं।
मैं छत्तीसगढ़ में रहती हूँ इसलिए हम लोग हवाई यात्रा के माध्यम से पहले रायपुर से दिल्ली , फिर दिल्ली से श्रीनगर गए।  यदि आप दिल्ली भी घूमना चाहते हैं  तो दिल्ली  से श्रीनगर के लिए आपको अगले दिन की फ्लाइट मिल जाएगी।
यदि आपको फ्लाइट से यात्रा करनी हो तो पहले से ही टिकट बुक करा लें, जिससे आप ज्यादा रुपये खर्च करने से बच जाएँगी। फ्लाइट टिकट आप एयरपोर्ट जाकर या स्वयं ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।टिकट बुक करते समय ध्यम रखिये अदि आप बच्चे का टिकट बुक करा रहे हैं जिनके पास आई डी कार्ड (आधार, स्कूल आई डी अथवा अन्य ) जिसमे फोटो लगी हो, नहीं है तो आप अपना कार्ड उपयोग कर सकते हैं, जिसके लिए आपको एयरपोर्ट जाकर बुक करना पड़ेगा, यदि आपके बच्चों का भी आई डी उपलभ्द है तो आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके बाद आप होटल की बुकिंग ऑनलाइन कर लीजिये, वहाँ पर बहुत सारे होटल हैं।  हमलोग वेलकम होटल में ठहरे थे, जहाँ से बहतु ही अद्भुद नजारा मिलता है मनो किसी स्वर्ग में आ गए हों। गुलमर्ग में काम से काम दो दिन जरूर गुजारिये, इसलिए होटल बुक करते समय इन – आउट का ध्यान रखें।   
 गुलमर्ग का गोंडोला बहुत ही मशहूर है, बिना गोंडोला ( एक केबल तार प्रणाली ) की यात्रा के मजा नहीं आएगा। आप गोंडोला भी ऑनलाइन बुक करा सकते हैं अथवा वहां जाकर क़तार में खड़े होकर भी बुक कर सकते हैं। हमलोग गोंडोला भी ऑनलाइन ही बुक कराकर गए थे।

 यात्रा करते समय आप सभी की आई. डी.  और टिकेट रखना न भूलें।
 और एक अच्छा कैमरा अवश्य रखें।  

आपका टिकट बुक हो जाने के बाद समय का इंतजार करिये, जब समय नजदीक आ जाये तो गरम कपडे आदि की शॉपिंग कर सकते हैं। इसमें आप एक जैकेट, मोज़े, दस्ताने, कनटोप आदि आपके पास यदि न हो तो खरीद लीजिये, क्योंकि गुलमर्ग में ठण्ड अधिक होगी।  
रास्ते के लिए कुछ खाने पीने की वस्तुए रख लीजिये क्योंकि आपके साथ बच्चे भी हो सकते हैं। 
हवाई यात्रा आपके के लिए बहुत ही मजेदार होगी और आप का समय भी बच जायेगा। 

श्रीनगर पहुचकर अपना सामान प्राप्त करके जब आप आगे बढ़ेंगे तो एग्जिट गेट के पहले ही टैक्सी काउंटर दिखेगा जहाँपर आप गुलमर्ग जाने के लिए टैक्सी बुक कर लीजिये, और जो पर्ची आपको प्राप्त होगी उसे एयरपोर्ट के बहार बने काउंटर पर दिखाएंगे तो आपको टैक्सी उपलभ्द करा दी जाएगी। 
आप एयरपोर्ट के बहार जैसे ही निकालेंगे वहां की ठण्ड आपको घेर लेगी इसलिए आप अपने  जैकेट वगैरह पहने रहिये। एयर पोर्ट के बहार निकलते ही आपके मुह से ठण्ड भरी भाप निकालनी सुरु हो जाएगी। और उस ठण्ड का मजा लेते हुए अपने गंतब्य स्थान की और प्रस्थान करिये। रस्ते में आपको मनोरंजन देने वाले बहुत से नज़ारे मिलेंगे जिन्हें आप अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं।  
गुलमर्ग के रस्ते पहुंचते – पहुंचते आप वहां की हसीं वादियों में खो से जायेंगे, आप अत्यंत आनंद की अनुभूति प्राप्त करेंगे। 
सबसे पहले आप होटल पहुंचकर चेक इन करिये, वहां ठण्ड अधिक होगी इसलिए आप रूम में रखे हीटर चालू कर लीजिये। अभी आप फ्रेश हो जाइए, इसके बाद एक कप गरम चाय या काफी पीकर आप  पास का  मार्किट घूमने जा सकते हैं। बहार निलकते समय अपना कैमरा लेजाना न भूलें और ध्यान चलते समय ध्यान रखिये की आप फिसले नहीं क्योंकि होटल के बहार बर्फ की पतली परत जमी हो सकती है। मार्किट में आपको बहुत से लोग ऐसे मिलेंगे जो आपको घूमने के लिए बाध्य करेंगे की मैं  आपकी सारी जरूरते पूरी करूंगा आप इस होटल में आइए या आप घोड़े हायर कर लीजिये आदि, आप उन्हें माना कर आगे बढ़ जाईये। वह का बक्शी होटल खाने के लिए अच्छा है यदि आप चाहते हैं तो कुछ स्नैक्स वगैरह ले सकते हैं।  
इसके बाद आप देखेंगे की पास में ही एक शिव मंदिर है जहाँ पर आप जाकर शांति की अनुभूति प्राप्त करते हुए अत्यंत मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।  
     
आप जब घूमकर  होटल वापस आएं तो अपने डिनर का आर्डर देदीजिये, यदि आप बहार खाना  चाहते हैं तो आपको जल्दी जाना पड़ेगा, क्योंकि गुलमर्ग का मार्किट शाम होने के बाद बंद हो जाता है।  
आप होटल में टेलीविज़न का आनंद ले सकते हैं या कोई गेम खेल सकते हैं।  इसके बाद आप खाने के लिए जाईये और वापस आकर अपने अगले दिन की तैयारी करलीजिये, जैसे की गोंडोला की टिकट, कपडे आदि निकाल कर अलग रख लीजिये। इसके बाद गरम बिस्तर में जा कर सोईये जिसमे इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट लगी होती है जो आपको ठण्ड नहीं लगने देगी। 
सुबह जल्दी उठाकर  फ्रेश हो जाइए। यदि आप चाहते हैं तो चाय, काफी आदि ले सकते हैं। सुबह  का नजारा बहुत ही मनमोहक होता है , जिसे आप कैमरे में कैद करना न भूलें।  
जब आप बहार निकालेंगे तो वहाँ के लोग आपको घेर लेंगें की आप घोड़े कर लीजिये बहुत दूर है, एक गाइड कर लीजिये इत्यादि। परंतु  आप स्वयं बिना किसी गाइड आदि के जा सकते हैं। सबसे पहले आप पास में ही बने वह के फारेस्ट विभाग से टोकन प्राप्त लीजिये जो पोस्ट ऑफिस से ही लगा  हुआ है। 
यदि बर्फ गिर रही हो या ज्यादा बर्फ हो तो आप किराये पर जाकेट व जूते ले सकते हैं अन्यथा उसकी भी कोई जरूरत नहीं है। आपको यदि घोड़े की राइड करनी हो तो घोड़े हीरे कर लीजिये या पैदल ही आगे बढिए। 
मार्किट ख़तम होने के बाद आप गोंडोला काउंटर पर पहुंचेंगे जहाँ पर आप लाइन में खड़े होकर अपनी टिकेट प्राप्त कर लीजिये।  जिन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कराई है उन्हें भी वहीँ से टिकेट लेने है।  गुलमर्ग का गोंडोला दो फेज में है।  पहले फेज और दूसरे फेज दोनों के लिए अलग-अलग पेमेंट करनी होती है।  दूसरे फेज पर जाने से आप अत्यंत दुर्लभ नज़ारे ले सकते हैं। पहले फेज पर जाकर आप स्कीइंग आदि का मजा ले सकते हैं और साथ में खाने-पीने का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं।  वहां  पर बार्गनिंग बहुत  चलती है इसलिए आप जितना हो सके कम से कम पेमेंट करिये। यदि आप गाइड साथ लेकर गए हैं तो ध्यान रखिये की आपको ज्यादा पैसे न देने पड़  जाएँ क्योंकि वहां सभी लोगों से गाइड का कमीशन बंधा होता है। वहां पर बर्फ में चलने वाली बाइक या लकड़ी से बानी स्ट्रेचर का आनंद उठा सकते हैं।  मेरे हिसाब से बाइक ज्यादा ठीक रहेगी। साथ ही साथ आप स्केटिंग भी कर सकते हैं और बर्फ में खेल सकते हैं। 

   
खेलने के बाद यदि आपको कुछ खाना है तो  वहीँ पास में ही कुछ छोटे होटल हैं, जहाँ आप अपनी पसंद की चीजे खा सकते हैं।  
पहला फेज आपके लिए बहुत ही आनंददायक रहेगा।  इसके बाद आप दूसरे फेज  के लिए जा सकते हैं। 
दूसरे फेज पर जाने के बाद आप बहुत ही रोमांचक महसूस करेंगे। यहाँ से आपको पाकिस्तान बॉर्डर नजर आएगा।  दूसरा फेज बहुत ही ऊँचाई पर है। एक-एक पल आपको ऐसा लगेगा की वाह ऊपर वाले ने सच में जन्नत बनाई है।  
इसके बाद आप वापस नीचे आकर कुछ देर घूमकर होटल के लिए प्रस्थान कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो ख़रीददारी भी कर सकते हैं , लेकिन गुलमर्ग में सामान बहुत महंगे हैं।  मेरे हिसाब से श्रीनगर ख़रीददारी के लिए अच्छा होगा।  
अब अगले दिन आप चाहे तो होटल से चेक – आउट कर सकते हैं। आप होटल में ही बोलकर कोई कार हायर कर लीजिये और निकल पड़िये अपने अगले रोमांचकारी पड़ाव की ओर। 
नीचे दिए गए विडियो को अवश्य देखें, इससे आप गुलमर्ग की खूबसूरती के बारे में और भी जान पाएंगे। 

Tags: No tags

5 Responses

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *