
ABOUT US
आभार
नमस्कार ! मैं पूजा सिंह आपका स्वागत करती हूँ आपके अपने इस GHOOMIYE.IN वेबसाइट पर। घूमिये नाम इसलिए कि मुझे घूमना यानि ट्रेवल करना बहुत पसंद है , यदि मुझे घूमने का मौका मिलता है तो मैं नहीं छोड़ती। एक कहावत है की घूमने से सौ किताबों का ज्ञान मिल जाता है। यह जरूरी नहीं कि घूमने के लिए हमें घर से निकलना पड़े , हम किसी और की भी जानकारी आदान - प्रदान कर घूमने का अनुभव ले सकते हैं। और यह अनुभव हमें किताबों से बेहतर और कहीं नहीं मिल सकता। परन्तु आज के दौर में इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जहाँ पर किताबों जैसा अनुभव मिल जाता है , अगर बोलें तो किताबों से भी बेहतर। हम जो चाहें या जैसा चाहें इंटरनेट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मैं भी अपने अनुभवों को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना चाहती हूँ।
इसके अलावा भी मुझे किताबें पढ़ना बहुत पसंद है , चाहे वह इंटरनेट के माध्यम से ही क्यों न हो , और इसके लिए सबसे बड़ी मदद मुझे https://archive.org से मिलती है।
तो दोस्तों मुझे आध्यात्मिक पुस्तकें पढ़ना कुछ ज्यादा ही पसंद है। मैंने रामायण ,सूर्य सिद्धांत , भृगु संहिता एवं कुछ अन्य प्रेरणादायी कहानियों वाली पुस्तकें पढ़ी , जिससे मुझे एहसास हुआ कि हमारी भारतीय संस्कृति अत्यंत ज्ञानवान तथा वैज्ञानिक तथ्यों से परिपूर्ण रही है। जिसे हम आधुनिक युग में नयी - नयी खोजों के माध्यम से समझने की कोशिश कर रहे हैं, वो भारत में बहुत पहले खोजी जा चुकी हैं।
इसके आलावा भी इस ब्लॉग के माध्यम से आपको अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां तथा नवीनतम समाचार मिलते रहेंगे।
इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने इन्ही अनुभवों को आपसे साझा करूंगी, यदि मेरी कोई पोस्ट आपको विसंगति पूर्ण लगे तो कृपया टिप्पड़ी कर जानकारी देने का कष्ट करें। और साथ ही मैं माफ़ी चाहूंगी यदि किसी पोस्ट से आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचे।
कृपा कर इस ब्लॉग के पोस्ट्स को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि मेरे अनुभव और जानकारियां सभी तक पहुँच सकें।
धन्यवाद !
" आध्यात्मिकता का मतलब यह नहीं की आप आँखें बंद करके बैठे रहें, बल्कि सत्कर्म करना ही आध्यात्मिकता है। "
